बदायूं, नवम्बर 22 -- बिनावर। क्षेत्र के गांव नाई का 16 वर्षीय किशोर चार दिन पहले घर से बिना बताए निकला और लापता हो गया। परिजनों ने देर शाम तक उसके घर न लौटने पर तलाश की। सुराग न मिलने पर थाने में गुमशुगदी दर्ज कराई। गांव नाई के रहने वाले गंगा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र संगम 17 नवंबर को शाम करीब छह बजे घर से कहीं चला गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने गांव से लेकर रिश्तेदारी तक हर जगह तलाश की। नहीं मिलने पर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने किशोर की तलाश में टीम लगाई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...