बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता महानिरीक्षक निबंधन के पत्र का हवाला देते हुए सहायक निबंधन ने बताया कि कार्यालयों में पंजीकरण का कार्य चार दिन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण आठ नवंबर से 11 नवंबर तक (कुल चार दिवस) सर्वर पर रख रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य संपन्न किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...