अररिया, जनवरी 29 -- अररिया, संवाददाता लगातार चार दिन बंद रहने के बाद बुधवार को जब बैंक खुले तो सुबह से बैंक बंद होने के समय तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। एसबीआई की मुख्य शाखा और एडीबी में तो ग्राहकों का तांता लगा रहा। कुछ ऐसा ही नजारा बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों में भी दिखा। बैंक ऑफ बड़ौदा में तो कुछ ज्यादा भीड़ इस लिए भी दिखी कि बैंक में आधार कार्ड सेंटर भी है। बैंक बंद था तो आधार कार्ड का काम भी रुका पड़ा था। अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे घनश्याम कुमार ने बताया कि विद्यालय में आधार कार्ड जमा करना है। वो चार दिन से आधार कार्ड सेंटर खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं लगभग 50 वर्षीय बीबी अंजुमन ने बताया कि उनकी उंगली का निशान मशीन नहीं पढ़ पा रहा है। कई जगह दिक्कत आ रही है। कहा गया कि आधार सेंटर से फिंग...