गढ़वा, अप्रैल 27 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। पिछले दिनों 23 अप्रैल दिन मंगलवार शाम में आई तेज आंधी-तूफान के कारण जिलांतर्गत मझिआंव, बरडीहा और कांडी प्रखंड क्षेत्रों के गांवों में बिजली के दर्जनों तार-पोल टूट कर धराशायी हो चुके हैं। उक्त कारण चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गया है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से एक तरफ किसानों को गरमा फसल भिंडी, करैला, कद्दू, खीरा, ककड़ी, तरबूज, मूंग सहित अन्य साग -सब्जी के फसलें सूखने लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने के लिए पानी सहित अन्य समस्या उत्पन्न हो गई है।नगर पंचायत क्षेत्र में किसी तरह दो-चार घंटे बिजली दी जा रही है। उससे लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या से निजात मिल रही है। परंतु तीनों प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली को दुरुस्त नहीं करने से समस्या बनी हुई है। मालूम हो कि 30 मार्च की रा...