गाजीपुर, नवम्बर 28 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के पचोखर गांव के समीप अज्ञात वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। सड़क पर गिरकर पोल क्षतिग्रस्त हो गया। चार दिनों से आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दिलदारनगर के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया खंभा भेज दिया गया है। विद्युत कर्मी मौके पर लगातार काम रहे हैं। आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...