सीतामढ़ी, दिसम्बर 24 -- सीतामढ़ी। जिले में लगातार शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह ठहरा दिया है। मंगलवार को चौथे दिन भी सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सका। घने कोहरे और पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर लिया है। ठंड का असर इतना प्रबल है कि बाजारों में सन्नाटा पसर गया है। दुकानें समय से पहले बंद हो रही हैं और सड़कें वीरान नजर आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी विकट है। जहां किसान अपनी फसलों की चिंता में डूबे हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों की भारी संख्या, सर्दी-जुकाम का प्रकोप : शीतलहर के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव पड़ गया है। सदर व अनुमंडल अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड से प्रभावित बच्चों ...