लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर। गोविंद शुगर मिल के गन्ना सेंटर नैनापुर प्रथम में किसानों से उतराई के नाम पर अतिरिक्त पैसों की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से गन्ना तौल बंद पड़ी है। सोमवार सुबह भी यहां तौल चालू नहीं हो सकी है। किसानों का कहना है कि मिल पहले से ही 9.25 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर रही है। इसके बावजूद अब सेंटर पर उतराई शुल्क की मांग की जा रही है। तौल बंद होने से किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां चार दिनों से सेंटर पर खड़ी हैं। जिनमें भरा गन्ना सूखकर खराब होने लगा है। किसानों के अनुसार समस्या की जानकारी होने के बावजूद मिल प्रबंधन या कोई भी कर्मचारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी है।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तौल बहाल नहीं की गई और अवैध उतराई शुल्क की मांग बंद नहीं हुई, तो वे बड़े आंद...