गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- खानपुर (गाजीपुर)। बिजली बिल राहत योजना के तहत विद्युत वितरण खंड तृतीय में चार दिनों में लगभग 560 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इस अवधि में करीब 52 लाख रुपये की बकाया राशि जमा की गई है। यह योजना एक दिसंबर से चल रही है। विभाग के योजना को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार और शिविर लगाए जा रहे हैं। गांवों में लगे शिविरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे हैं और बिल जमा करने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। कुछ उपभोक्ता एकमुश्त बिल जमा कर रहे हैं, जबकि कुछ किस्तों में भुगतान के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। योजना के तहत 100 फीसदी ब्याज और मूलधन में 25 फीसदी तक की माफी का लाभ दिया जा रहा है। योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ उपभोक्ता अपने जान-पहचान और रिश्तेदारों से कर्ज भी ले रहे हैं। विद्युत वितरण खंड तृतीय में कुल ...