समस्तीपुर, अगस्त 5 -- हसनपुर। रूक रूक कर हो रही रिमझिम बारिश से फसलों को काफी फायदा हुआ है। खास कर गन्ने की फसलों के लिए बारिश कोरामिन साबित हो रही है। दूसरी ओर हसनपुर बाजार के बीरपुर पथ एवं दुधपुरा के तीन बटिया स्थित सड़क पर बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गयी है। जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क में नाला नहीं रहने या जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात का मौसम आते ही लोगों पर शामत आ जाती है। चार दिनों में हसनपुर में 2.38 इच बारिश हुई है। बारिश से किसानों ने राहत की सांसे ली है। गन्ना, धान, केला की खेती के लिए बारिश संजीवनी बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...