मुजफ्फरपुर, फरवरी 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिछले चार दिनों में एक भी बच्चे का अपार नहीं बना है। नौ लाख में साढ़े पांच लाख बच्चों का ही जिले में अपार बना है। यह रिपोर्ट 30 जनवरी तक की है। इसके बाद एक भी बच्चे का अपार नहीं बना है। लक्ष्य के अनुरूप अपार नहीं बनाने पर डीईओ ने जिले के सभी परियोजना प्रबंधक की 50 फीसदी वेतन कटौती का आदेश दिया है। सबसे अधिक जिले में मुरौल और बोचहां में 72 फीसदी बच्चों का अपार बना है। सबसे कम मोतीपुर और मुशहरी में बना है। इन दोनों प्रखंडों में 48 और 50 फीसदी बच्चों का ही अपार आईडी बना है। विभाग की ओर से हर जिले के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में पिछले चार दिनों में एक भी नया अपार नहीं बनने पर यह कार्रवाई की गई है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना प्रबंधक के साथ कई स्कूलों को ट...