पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आज से लेकर लगातार चार दिनों तक वर्षा के आसार बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र तक हवा का दबाव घटता जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इंडेक्स में 30 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर वर्षा होगी जबकि 31 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर गंभीर वर्षा होने के पूर्वानुमान है। वर्षा यहीं पर नहीं रुकेगी बल्कि पहली नवंबर को अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा तो दूसरे नवंबर को एक दो स्थानों पर वर्षा होगी। इसके बाद 3 नवंबर से लगातार मौसम शुष्क रहेगा और इसके साथ ही ठंड का प्रवेश होना माना जा रहा है। इधर बुधवार को सुबह-सुबह कुहासा छाया रहा। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। बुधवार को सुबह की आद्रता 86 प्रतिशत और शाम के आद्रता 89 प्रतिशत रह...