चम्पावत, जून 9 -- चम्पावत। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत एसएसबी की पंचम वाहिनी में संदीक्षा परिवारों के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सोमवार को एसएसबी परिसर में बच्चों की चम्मच रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल कुर्सी, मटका फोड़ और रस्साकसी, चित्रकला, शतरंज, तीरंदाजी आदि खेल हुए। कमांडेंट ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूत करना है। कार्यक्रम में उप कमांडेंट शिव राम, सीएस पाटिल, करन चौहान, सुदेश कुमार, आशीष यादव, संजीत सिंह, बल कार्मिक, संदीक्षा परिवार की महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...