मिर्जापुर, जुलाई 15 -- विन्ध्याचल । विंध्य विकास परिषद ने तीनों मंदिरों विन्ध्वासनी, कालीखोह तथा अष्टभुजा में लगाए गए अठारह दानपात्रों में चार दानपात्रों को सोमवार और मंगलवार को खोल कर दान किए गए धन की गणना कराई गई। सोमवार को एक दानपात्र से चौदह लाख तिरासी हजार पांच सौ तीस रुपए मिला था। वहीं मंगलवार को तीन दानपात्रों से 29 लाख नौ हजार एक सौ नब्बे रुपए मिला। चार दानपात्रों से 36 लाख 92 हजार सात सौ बीस रुपए परिषद के बैंक खाते में जमा कराया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर विशाल शर्मा, अमीन विजयशंकर दुबे, परिषद लिपिक ईश्वरदत्त त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...