गोंडा, सितम्बर 9 -- मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक के मुख्य चौराहे से स्टेशन रोड तक जर्जर हो चुकी सड़क और बन्द पड़ी नालियों से कस्बेवासियों को निजात मिल गई। सोमवार की देर शाम क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्य चौराहे से स्टेशन रोड तक लगे सुन्दर लाइटिंग की शुरुवात की जिससे पूरा कस्बा रोशन हो गया। मुख्य चौराहे से स्टेशन रोड के दोनों तरफ तक बन्द पड़ी नाली के निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी ने जिला पंचायत से मार्ग के दोनों तरफ नाले का निर्माण शुरू करवाया। क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने कस्बेवासियों को सौगात देते हुए विधायक निधि से सीसी सड़क के साथ दोनों तरफ पटरी का निर्माण करवाकर और मार्ग के दोनों तरफ उम्दा किस्म की लाइटिंग लगवाई। सोमवार ...