कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर देहात। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को हुई प्रोजेक्ट नई किरण की बैठक में सुनवाई के लिए 38 मामले प्रस्तुत हुए। इनमें चार दंपति समझाने के बाद पुरानी बातें भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए। एसओ महिला थाना सुषमा ने बताया कि इनमे ंसमझौता कराने के बाद मामलों का निसतारण कराया गया। जबकि अन्य मामलों में सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई। इस मौके पर प्रोजेक्ट की सदस्य कंचन मिश्रा,डॉ. पूनम गुप्ता,राम प्रकाश व जियउल हक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...