बक्सर, जून 27 -- नावानगर, एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 21 से 27 जून तक प्रखंड के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना में किया गया। प्रखंड के चारों थाने में दंडाधिकारी की नियुक्त की गई थी। बासुदेवा थाना में इटाढ़ी सीओ, सोनवर्षा में केसठ सीओ, सिकरौल में नावानगर बीडीओ और नावानगर थाना में नावानगर सीओ को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। चारों थाने में कुल 197 शस्त्र व कारतूस का सत्यापन किया गया। आंकड़ों के अनुसार सिकरौल थाना में 137 शस्त्रों में 104, सोनवर्षा में 40 में से 19, बासुदेवा में 42 में 29 और नावानगर में 45 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। इस दौरान शस्त्र पर अंकित नंबर से लाइसेंस बुक के नंबर का भी मिलान किया गया। पुलिस सूत्रो के अनुसार...