वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। दो थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद पुलिस आयुक्त ने चार थानों के प्रभारियों को बदला है। सारनाथ थाने की कमान उप निरीक्षक पंकज त्रिपाठी को दी है, जबकि जैतपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह तथा दशाश्वमेध थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह होंगे। चोलापुर के प्रभारी निरीक्षक रहे योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चोलापुर की कमान उप निरीक्षक दीपक कुमार को दी गई है। जैतपुरा थानाध्यक्ष रहे बृजेश मिश्र और सारनाथ थानाध्यक्ष रहे शिवानंद सिसौदिया का गैर जनपद तबादला हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...