श्रावस्ती, मई 18 -- श्रावस्ती। एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया। जिसके तहत चार थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले गए। साथ ही 19 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इकौना में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे को पुलिस लाइन भेज गया। वहीं मॉनिटरिंग सेल प्रभारी रहे अखिलेश कुमार पांडेय को इकौना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी बनाया गया। वहीं एएचटी थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद दानिश आजम को अपराध शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया। सिरसिया के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज को भिनगा कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक भिनगा शैलकांत उपाध्याय को सिरसिया का प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके ...