सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- शिवहर। जिले के चार थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है। तिरहुत रेंज के डीआईजी द्वारा जिले के 14 दरोगा को यहां से हटाकर मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिलों में पदस्थापित किया है। जबकि मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिलों से 14 दरोगा को शिवहर में पदस्थापित किया है। जिले के फतहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी, पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष ललन कुमार का स्थानांतरण मुजफ्फरपुर जिला में किया गया है। वहीं महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी का वैशाली जिला में स्थानांतरण हो गया है। इसके अलावा दरोगा जसीम अंसारी, लखेन्द कुमार महतो, संदीप कुमार, मुन्ना कुमार, पूजा कुमारी, सच्ची कुमारी तथा आशुतोष कुमार सहित 14 दरोगा का यहां से स्थानांतरण हुआ है। जबकि मुजफ्फरपुर जिला में कार्यरत शिवजतन कुमार, राधेश्याम...