चमोली, जून 8 -- हेमकुंड की यात्रा में आये कुछ यात्रियों में किसी बात को लेकर हेमकुंड यात्रा के अंतिम विश्राम पडाव घांगरिया में लड़ाई झगड़ा हो गया। मामला शान्त करने पहुंची पुलिस की टीम की भी जब आपस में झगड़ रहे यात्रियों ने एक न सुनी तो पुलिस टीम आपस में झगड़ रहे इन यात्रियों को घांगरिया पुलिस चौकी ले आयी जहां पर पुलिस ने काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाने व मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ। थाना प्रभासरी घांगरिया अमनदीप सिंह ने बताया कि हेमकुंड की यात्रा में प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं ऐसे में शान्ति एवं काननू व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर आपस में झगड़ रहे दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। बताया कि यदि अब इन लोगों ने शान्ति भंग का प्रयास किया तो वैधानिक कार्यवाह...