नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रवि रोशन, धीरेन्द्र सिंह, रवि कुमार और दीनानाथ शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 51.692 किलोग्राम गांजा और एक टीएसआर बरामद किया। चारों आरोपियों के खिलाफ साकेत थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आठ सितंबर को साकेत क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन, शेख सराय रोड और सतपुला झील के पास जांच के दौरान एक टीएसआर से 25.896 किलोग्राम गांजा मिला और दो आरोपी दबोचे गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिहार निवासी चंदन नामक शख्स इस गिरोह का सरगना है। उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य गुर्गों में आरोपी रवि कुमार क...