सीवान, जून 12 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव में सोमवार की शाम संध्या गस्ती के दौरान मिरजुमला बांध पर शराब की खेप आने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर करीब साढ़े तीन सौ लीटर शराब बरामद किया। पुलिस की गाड़ी को देख सभी तस्कर इधर - उधर भागने लगे। झोले में शराब रखकर भाग रहे चार तस्करों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर मिरजुमला गांव के चन्द्रिका बिन, देवनाथ प्रसाद बिन व प्रदीप कुमार तथा पड़ोसी महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटियां गांव दिनेश कुमार उपाध्याय बताए जाते हैं। इनमें चन्द्रिका बिन के पास से 250 एमएल के पॉलीथिन में शराब का 186 पीस, जिसकी मात्रा 46.500 लीटर तथा झाड़ी में छुपा कर रखा प्लास्टिक के डब्बा में रखा 50 लीटर, देवनाथ प्रसाद बिन के पास से 250...