प्रयागराज, नवम्बर 18 -- महर्षि दयानंद मार्ग के एजी ऑफिस चौराहे पर सील किए गए चार ढाबों को मंगलवार सुबह पीडीए की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। इस दौरान ढाबे में मौजूद दो कर्मी घायल हो गए। कार्रवाई के बाद पीडीए की टीम रवाना हो गई। ढाबे के आसपास रहने वालों ने बताया कि सील होने के बाद से ढाबे बंद थे। कार्रवाई के दौरान ढाबों में काम करने वाले दो लोग घायल हुए। एक का नाम शकुनी बताया गया, जिसकी उम्र 60 साल से अधिक है। दूसरे घायल का नाम राधे बताया गया है। चौराहे के एक खाली भूखंड पर अस्थायी निर्माण कर दि विलेज ढाबा, हरीश भोजनालय, शिवशंकर शुद्ध शाकाहारी भोजनालय और शिवम भोजनालय का संचालन हो रहा था। ढाबों के सामने महर्षि दयानंद मार्ग पर रात में वाहनों की कतार से आ‌वागमन में हो रहे व्यवधान से लोग परेशान थे। ढाबों के सामने बेतरतीब वाहनों की पार्किंग हो रह...