बलिया, अगस्त 3 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। महावीरी झंडा जुलूस में ध्वनी मानकों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने चार डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तेज आवाज में डीजे बजाने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। नागपंचमी के दिन 29 जुलाई को कस्बा में महावीरी झंडा जुलूस निकली थी। इसमें अखाड़ों की ओर से डीजे का इंतजाम किया गया था। थाने के एसआई आशुतोष मद्धेशिया ने एफआईआर कराया है। उनका कहना है कि महावीरी झंडा जुलूस में अखाड़ा नम्बर एक पिकप पर चार मिक्सर मशीन, 16 साउंड बाक्स, चार यूनिट डीजे मशीन, एक लोहा के ट्रस्ट में आठ लाइट लगाकर डीजे बज रहा था। इसके संचालक कस्बा के वार्ड संख्या सात निवासी मनीष चौरसिया है। अखाड़ा नम्बर दो में अम्बेडकर नगर जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के टांडा निव...