प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर सोमवार को प्रयागराज संगम, मालदा टाउन, अर्चना और जनता एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आईं। इससे यात्री परेशान हुए। जंक्शन पर सोमवार को अयोध्या धाम रिंग रेल सेवा करीब आठ घंटे, सरयू एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयाग रिंग रेल सेवा छह घंटे, तुलसी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे, मनवर संगम ढाई घंटे, कुम्भ स्पेशल चार घंटे, पंजाब मेल तीन घंटे, योग नगरी डेढ़ घंटे, एकात्मा साढ़े तीन घंटे, नीलांचल छह घंटे, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल करीब दो घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...