कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन ने क्रांतिकारी प्रीमियर लीग-3 का ऑक्शन कार्यक्रम काकादेव में रविवार को आयोजित किया। ऑक्शन प्रक्रिया में लीग की चारों टीमों के कप्तानों को 1,00,000 प्वाइंट्स प्रदान किए गए, जिनके माध्यम से बोली लगाकर 15-15 सदस्यीय टीमों का गठन किया गया। ऑक्शन के दौरान टीम ब्लू ने शोभित शर्मा को सर्वाधिक 29,000 प्वाइंट्स में अपनी टीम में शामिल कर लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। वहीं विवेक यादव को 26,000 प्वाइंट्स में टीम ब्लैक, नितेश त्रिपाठी को 24,000 प्वाइंट्स में टीम यलो, आशीष मिश्रा को 22,000 प्वाइंट्स में टीम रेड तथा रवि यादव को 20,000 प्वाइंट्स में टीम रेड ने खरीदा। लीग के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी संदीप जैन रहे। कार्यक्रम में सुरेश त्रिवेदी, अभिमन्यु सिंह भदौरिया एवं समाजसेवी अंकुर खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि...