रामपुर, अक्टूबर 29 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बंद घर में साइबर ठगी का काम रहे गिरोह के आठों सदस्यों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस की ओर से चार टीमों को लगाया गया है जोकि साइबर ठगी से संबंधित डाटा खंगाल रही हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं। एएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए चार टीमें लगी हैं। साइबर सेल, एसओजी व सिविल लाइंस की चार टीमों के द्वारा साइबर क्राइम से जुड़ा डाटा एनालाइज किया जा रहा है। आरोपितों से जो गाड़ियां बरामद हुई हैं, उनका एआरटीओ से सत्यापन कराया जा रहा है। किसके नाम है, कहां की है यह पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य जिस मकान से यह सब आपरेट कर रहे थे, उसके मालिकाना हक का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पूरी कर ली ज...