वाराणसी, अक्टूबर 12 -- बड़ागांव (वाराणसी), संवाद। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने शनिवार को सातोमहुआ स्थित पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। मौके पर क्षमता से अधिक भंडारण मिला। आग से बचाव के उपाय नाकाफी मिले। बनारस फायर वर्क्स के लाइसेंस धारक चौक थाना क्षेत्र निवासी शेख मोहम्मद सलमान के खिलाफ बड़ागांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सतोमहुआ के पास स्थित सर सैय्यद पब्लिक स्कूल के पास बनारस फायर वर्क्स का गोदाम है। शनिवार को डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने छापेमारी की। गोदाम मालिक के पास मात्र 5000 किलोग्राम पटाखा भंडारण का लाइसेंस था लेकिन गोदाम में 9147 किलोग्राम पटाखे का भंडारण मिला। लाइसेंस से 4147 किग्रा का ही था। गोदाम में आग से बचाव यंत्र सहित कई अन्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई। इस पर कार्रवाई करते...