लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य करुणा शंकर पटेल ने शहर के एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान गोला विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में विभाजित कर रणनीतिक रूप से बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। करुणा शंकर पटेल ने स्पष्ट किया कि पार्टी हर जिला पंचायत सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही जो भी पदाधिकारी चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, वे अपनी दरखास्त समय से उपलब्ध कराएं। प्रभारी का मुख्य फोकस गोला विधानसभा रहा, जिसमें बूथ प्रबंधन, जनसंपर्क, संगठन विस्तार और चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जि...