गुमला, जून 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। सिरमटोली सरना स्थल बचाओ सह आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा आंदोलन के मूड में है। रविवार को गुमला के पालकोट रोड स्थित सरना स्थल पर आयोजित बैठक में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि रांची स्थित केंद्रीय सरना स्थल के समीप बनाए गए रैम्प को हटाने की मांग बीते चार महीनों से की जा रही है,लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई, जो बेहद निराशाजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत सरहुल शोभा यात्रा को बाधित करने का प्रयास है। साथ ही मौजूदा सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थलों, जमीन और खनिज संपदा को लूटा जा रहा है। फूलचंद तिर्की ने सरना कोड को शीघ्र लागू करने की भी मांग की।मौके पर मूली पड़हा के कोटवार देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि सिरमटोली रैम्प को लेकर...