रायबरेली, जून 25 -- रायबरेली। सदर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने तहसील क्षेत्र के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें मो. अहमद कुरैशी निवासी उतरपारा, नन्द किशोर निवासी उमरपुर गेरूखुवा, छेदी निवासी अनंत मजरे मरदानपुर, जगरूप निवासी चंदई रघुनाथपुर व नौशाद निवासी रासेहता के द्वारा बकाया ना जमा करने पर आगामी चार जुलाई को इनकी भूमि की सार्वजनिक नीलामी तहसील में की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...