नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नवंबर का महीना खत्म होने में केवल चार दिन बचे हैं। इन चार दिनों के बाद कई बैंक से जुड़े जरूरी कामों की समय-सीमा भी खत्म हो जाएगी। इसके बाद ग्राहक बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे, साथ ही पेंशनभोगियों की पेंशन भी अटक जाएगी। इस चार दिनों में पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करना है, सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस से यूपीएस में जाने का मौका है, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को केवाईसी जरूरी अपडेट करना है। परेशानी से बचने के लिए समय-सीमा खत्म होने से पहले ही इन कामों को पूरा कर लें। पेंशनभोगी जीवन प्रमाणपत्र जमा करें देश भर के सभी पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। इस बार भी 30 नवंबर 2025 आखिरी तारीख है। अगर इस प्रमाणपत्र को जमा नहीं करेंगे तो दिसंबर से पेंशन...