जहानाबाद, जून 18 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में चार पंचायतों में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पुनहदा, कचनावा, जगपुरा और मुकरपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महादलित लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। मकरपुर, जगपुरा पंचायत के शिविर का बीडीओ मृत्युंजय ने निरीक्षण किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ उठाएं। किसी भी सेवा के लिए पैसा नहीं देना है। इस मौके पर बहुत से लोगों के बीच राशन कार्ड ,जॉब कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया। फोटो- 18 जून जेहाना 14 कैप्शन- मखदुमपुर में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा शिविर में जॉब कार्ड लेती महिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...