दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रशासक विभाग ने शुक्रवार को शहर में चार जगहों पर अधिकारियों को मेडिटेशन कराया। पहला कार्यक्रम एसपी ऑफिस के ऊपर, दूसरा कार्यक्रम एलआईसी में, तीसरा कार्यक्रम डॉ. आंबेडकर सभागार में व चौथा कार्यक्रम एसबीआई रीजनल कार्यालय सभागार में हुआ। मौके पर मुख्य राजयोगी शिक्षिका कंचन दीदी, ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से आए मुख्यालय संयोजक भारत हरीश, गुजरात से आईं राजयोगिनी मधु दीदी आदि थे। संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षक सुधाकर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...