बरेली, मई 12 -- भोजीपुरा। पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार चोरों को गिरफ्तार कर पिछले साल हुई चोरी की पांच घटनाओं का खुलासा कर जेवरात बरामद किए हैं। दो आरोपियों को जेल और दो को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पिछले साल नौ जून को माडर्न विलेज दोहना में मोहित गंगवार, 12 जून को कृष्णानगर कॉलोनी इज्जतनगर के रणजीत सिंह, 27 जून को मॉडर्न विलेज के मोहन सिंह, एक जुलाई को अहमद शहीद और आठ जुलाई को पचदौरा दोहरिया के आशीष शर्मा के घर में चोरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि इन चोरियों के संबंध में जानकारी मिली कि भोजीपुरा की कंचनपुर गिहार बस्ती के भूरा उर्फ कृष्णा और विकुल उर्फ छोटा ने दो नाबालिगों के साथ इन वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से नौ जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी कुंडल व एक अंगूठी बरामद हुई है। भूरा ...