पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। देश दुनिया में बाघों की बढ़ती संख्या के लिए लोकप्रिय हो रहे पीटीआर में बाघों की गणना का काम शुरू हो गया है। इसमें कैमरा लगाने से लेकर फुटप्रिंट ट्रेस करने और वनस्पति आहारी जीवों की गणना कराने को लेकर तैयारियां हो रही है। विस्तृत कार्यक्रम देहरादून में बाघ गणना का प्रशिक्षण लेकर लौटने वाली टीम के बाद होगा। पीटीआर में वर्तमान में 72 से अधिक बाघ हैं। बाघों की गणना को प्राथमिक तौर पर चार चरणों में किया जाता रहा है। इससे संबंधित इस बार नई गाडइ लाइन का इंतजार किया जा रहा है। हांलाकि बाघों के फुट प्रिंट और उनके ट्रेस करने के तरीके और कैमरों का इंतजाम कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। बताया गया है कि पिछले दिनों से होते आ रही बाघ गणना के साथ ही तृणभोजी यानि वनस्पति आहारी वन्यजीवों की गणना भी होगी। राष्ट्रीय बाघ ...