सुल्तानपुर, जून 13 -- अखंडनगर, संवाददाता। थाने के कलान गांव में मंगलवार की रात में तीन मकानों में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार को सुबह के समय घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवारीजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। बाद में पीड़ितों की तहरीर पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। अखंडनगर थाना क्षेत्र के कलान गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों चोरों को निशाना बनाया। इस दौरान चोर संजय चौरसिया पुत्र रामराज के घर में घुसकर 35 लाख रुपए मूल्य के आभूषणRs., 8000 रुपये मूल्य की नगदी चुराकर ले गए। वहीं उनके पड़ोसी राम प्रकाश चौरसिया के घर से सात लाख रुपए कीमत के आभूषण और 40,000 रुपया नकद चुराए। केशव राजभर के यहां से चोर 13 लाख रुपए के कीमती जेवर औ...