सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। आंधी पानी से जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई तीन घटनाओ में एक वृद्ध और एक महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं, अलग अलग घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए। पहली घटना में अटरिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा मजरा नीलगांव में शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान में दीवार पर रखा छप्पर उसी के नीचे लेटे वृद्ध पर गिर गया। हादसे में घायल को सीएचसी सिधौली भेजा गया। जहां से वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में वृद्ध मौत हो गई। रमपुरवा निवासी श्यामलाल (55) पुत्र दयाल छप्पर के नीचे चारपाई पर लेटा थे कि तेज आंधी-पानी में छप्पर बुजुर्ग के ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। दूसरी घटना में मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात आई आंधी तूफान में ढेडुआ गांव में मायके आई रि...