हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मंगलवार की रात को एक पागल कुत्ते का शहर के कुछ इलाकों में आंतक रहा। कुत्ते ने चार घंटे के अंदर 25 लोगों पर हमला बोला। लोग रात में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए आये। हाथरस में बीती रात एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाते हुए 25 लोगों को काट लिया। यह घटना शहर के विभिन्न इलाकों में चार घंटे के भीतर हुई। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। लोगों की मानें तो कुत्ते ने मोहनगंज, चिंताहरण महादेव मंदिर के निकट, श्रीनगर और रमनपुर जैसे कई इलाकों में लोगों पर हमला बोला। रात को जिला अस्पताल में एआरवी लगवाने वालों की भीड़ लगी रही। कुत्ते ने नाजिम (30, धारा कांडा बरेली, भगत सिंह 48, श्रीनगर, अयूब मधुगढी़, संजय 43, श्रीनगर), अरुण 21,...