शाहजहांपुर, मार्च 13 -- ककरा कलां विद्युत उपकेंद्र में नया पैनल लगाने तथा अन्य मरम्मत कार्य के चलते करीब चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से आनंदपुरम, ककरा कलां, सुभाष के करीब सात हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना बिजली लोग पानी के लिए परेशान रहे, वहीं घरों में अंधेरा पसरा रहा। बिजली सप्लाई बंद रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर बिजली आने की जानकारी करते रहे। वहीं उपकेंद्र में मरम्मत कार्य को जल्द कराने के लिए एसडीओ बबलू कुमार ने निरीक्षण करते हुए जेई से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा। इस दौरान करीब दस से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...