मधुबनी, सितम्बर 24 -- बाबूबरही। शिक्षा व्यवस्था में हो रहे मनमाने फेरबदल से नाराज सलखनियां गांव के अभिभावक और बच्चे मंगलवार को सड़क पर उतर आए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलखनियां का परीक्षा केंद्र गांव के बगल में स्थित विद्यालय से बदलकर लगभग तीन किलोमीटर दूर ज्ञानचंद श्रीचंद जनता उच्च विद्यालय, तिरहुता में कर दिया गया है। इससे अभिभावक और बच्चे आक्रोशित हैं। पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने अभिभावकों संग सलखनियां-खाजेडीह मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया। सड़क पर बैठकर ग्रामीणों ने प्रशासन के उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी की। भीषण धूप में बच्चे,महिलाएं और ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहना है कि परीक्षा केंद्र को तीन किलोमीटर दूर ले जाने से बच्चों को पैदल नदी-नहर पार कर तिरहुता पहुंचना कठिन होगा। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गय...