हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के जबरा फीडर से शनिवार को लगभग चार घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। एक फरवरी को जबरा में स्वयंवर पैलेस के आगे एलटी लगाने का काम मैट्रिक्स कंपनी करेगी। इस कारण शनिवार को पूर्वाह्न 10 से दो बजे दोपहर तक 11केबी जबरा के 20 ट्रान्सफार्मर का लाईन बंद रहेगा।जिस कारण हारनगंज, आंनदपुरी,चानो रोड तरफ की बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता आरपी सिंह ने दी। उन्होंने बिजली कटौती के निर्धारित समय से पहले बिजली से संबंधित काम को पुरा करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...