मोतिहारी, नवम्बर 30 -- चकिया , एसं। चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा गांव में रविवार सुबह एनआईए टीम स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची। नारायण पाठक के घर पर छापेमारी लगभग चार घंटे तक चली। जिस समय एनआईए की टीम पहुंची उस समय अधिकतर ग्रामीण सो रहे थे। एनआईए व पुलिस ने घर को घेर लिया था। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की खबर धीरे-धीरे जंगल की आग तरह फैल गई। लोग घरों से निकल पड़े। हालांकि छापामारी स्थल पर किसी को आने जाने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान ग्रामीण दूर से खिड़की व छत पर एकत्र होकर कौतूहल के साथ एनआईए व पुलिस टीम को देख रहे थे। तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म था। बहुत सारे लोग इस मसले पर चर्चा करने से कतरा रहे थे। वहीं ग्रामीण पप्पू कुमार, कुंदन तिवारी, रमेश तिवारी, बबलू कुमार आदि ने बताया कि अचानक एनआईए व पुलिस के सुबह सुबह पहु...