प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े भंगवा, गायघाट फीडर पर फॉल्ट की वजह से मंगलवार रात करीब चार घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई। भंगवा फीडर से जुड़े विवेक नगर मोहल्ले में मंगलवार रात नौ बजे दो प्वाइंट पर एचटी लाइन का तार टूटने से 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति ठप हो गई। इस मोहल्ले में चार घंटे तक बिजली गुल रहने से करीब 100 मकानों में देर रात तक अंधेरा छाया रहा है। गायघाट फीडर से जुड़े चांदमारी, मारूत नगर मोहल्ले के पास एलटी केबल ब्लास्ट होने से मंगलवार रात दो घंटे तक 200 मकानों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। देर रात मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...