पिथौरागढ़, जनवरी 29 -- पिथौरागढ़। नगर में लापता एक 13वर्षीय किशोरी को पुलिस ने चार घंटे के भीतर खोज निकाला। बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी कि उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और सर्विलांस के जरिए किशोरी का रई क्षेत्र में होना सामने आया। टीम ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...