लखीमपुरखीरी, मार्च 8 -- ईसानगर। क्षेत्र में इन दिनों बंजारों के वेश में घूम रहे गो तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। दूसरे दिन भी ईसानगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर कुछ दिनों से क्षेत्र के गांवों में घूम घूम कर छुट्टा गोवंश पकड़ रहे लोगों की शिकायत मिली तो पुलिस सक्रिय हो गई। बरारी ओझांवा गांव में पुलिस ने दबिश दी थी। एक बाग में कुछ गोवंश एकत्रित कर रहे लोगों का पुलिस से सामना हुआ था। गोवंश एकत्रित कर रहे लोग तो मौके से भाग गए थे। कुछ दूर एक खेत मे खड़े कंटेनर से 35 गोवंश मुक्त कराकर अगले दिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दबिश देकर एक बार फिर चार लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। एसएचओ ईसानगर देवेन्द्र गंगवार ने बताया कि राजस्थान में बूंदी जिले के अलग अलग गांवो में रहने वाले लोग ह...