मेरठ, अप्रैल 20 -- दौराला। लावड़ चौकी क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई गोकशी के वांछित आरोपी के साथ शनिवार को खरदौनी-इंचौली मार्ग पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद किए। इंस्पेक्टर इंचौली नितिन पांडे ने बताया कि नौ अप्रैल को जलालपुर गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने लावड़ चौकी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद इंचौली पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया था और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती फलावदा निवासी परवेश और अगवानपुर परी​क्षितगढ़ निवासी वसीम अपने अन्य साथी आकिब के साथ गोकशी करने की फिराक में है और तीनों मसूरी फ्लाईओवर के नीचे कार में बैठे हुए है। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिय...