हापुड़, जुलाई 22 -- हापुड़ बिना सूचना दिए गैरहाजिर चल रहे चार परिचालकों को हापुड़ डिपो के एआरएम ने नोटिस जारी किए हैं। इसमें जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के एआरएम ने चालक परिचालकों को निर्देशित किया था कि बिना सूचना दिए कोई अवकाश पर नहीं रहे। इसके बावजूद कई चालक परिचालक गैरहाजिर हो गए। अब एआरएम ने ऐसे चार परिचालकों को चिन्हित उन्हें नोटिस जारी किए हैं। इसमें जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई होगी। एआरएम ने कहा कि ड्यूटी के प्रति जो स्टाफ लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...