मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- पड़री। थाना क्षेत्र के पड़री बाजार स्थित दाढ़ीराम मार्ग पर बीती रात चोरों ने चार गुमटी और दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान पार कर दिया। कपड़े की दुकान से लगभग 20 हजार रुपये के कपड़े चोरी हुए हैं। गांव निवासी जमील, धर्मजीत मिश्रा, दीनानाथ सब्जी विक्रेता व एक अन्य की गुमटी का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान उठा ले गए। घटना से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...