कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक प्रेम कुमार राय ने जिले के चार बदमाशों को गुंडा घोषित करते हुए जिला बदर कर दिया है। छह महीने तक इन्हें जिले से बाहर देवरिया जिले में रहकर वहां के थाने में इसकी सूचना देनी है। एडीएम न्यायिक के आदेश के अनुसार हर्षित सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 गांधी नगर कस्बा खड्डा थाना खड्डा, वाहिद रजा पुत्र मोनू शेख निवासी लाला गुरवलिया शेख टोला थाना तुर्कपट्टी, राजा शेख पुत्र शफीक निवासी लाला गुरवलिया शेख टोला, थाना तुर्कपट्टी तथा मुन्ना पुत्र रामदास निवासी रामपुर गोनहा थाना खड्डा को गुंडा घोषित किया गया है। इन चारों को जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद देवरिया के लिए जिला बदर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...